My Learnings: Start Up, Management, Venture Capital, Work Life

Here is what a first time entrepreneur experiences in building a start-up and life... mistakes,learning and growth

Tuesday, December 15, 2009

रिश्ते


Here is Priya again with her new poem... I wish I would have written this:

रिश्ते

स्निग्ध और सुगन्धित फूलों से होते हैं रिश्ते,
कोमल और मुलायम,
सुबह की हवा में बहती भीनी भीनी खुशबू से होते हैं रिश्ते
महकता है जिनसे घर आंगन आस पड़ोस..और वातावरण...

शीतल, निश्छल और पारदर्शी होते हैं रिश्ते...
झील के पानी की तरह प्रवाह लिए अपने साथ छोटी छोटी चीज़ों को
कल कल करते बहते हैं रिश्ते

एक धागे में पिरोये मोतियों से होते हैं रिश्ते
चमकते हैं अँधेरे में भी....बिखर जाएँ कभी तो समेट लेने चाहिए...
चुन लेने चाहिए धीरज से..एक एक
कीमती होते हैं...
बाज़ार में नहीं मिलते पैसो से...
न ही खरीदे जा सकते.... खुशियों आती हैं इनसे अनमोल ...
कोई कीमत नहीं लगायी जा सकती इसकी....


रिश्ते सहेजने चाहिए पलकों पर
उठाना चाहिए नाज़ रिश्तों में,
प्यार से चलते हैं रिश्ते... समझ और दुनियादारी से नहीं.....

Thursday, December 10, 2009

Entrepreneur

Found this quote of Dan Bricklin very apt:

"Being a successful entrepreneur is tricky. You have to live with having control and not having control at the same time. It's like this: In big business, when you need to cross a river, you simply design a bridge, build it, and march right across.

But in a small venture, you must climb the rocks. You don't know where each step will take you, but you do know the general direction you are moving in. If you make a mistake, you get wet. If your calculations are wrong, you have to inch your way back to safety and find a different route.

And, as you jump from rock to slippery rock, you have to like the feeling"